Yo Yo Honey Singh Divorced: रैपर हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार से तलाक, 12 साल बाद हुए अलग

Honey Singh Divorced बॉलीवुड के मशहूर रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार का तलाक हो गया है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को इन दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है और तलाक को मंजूरी दे दी है।

बॉलीवुड के फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ हनी सिंह निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।

खासतौर पर पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) को लेकर यो यो हनी सिंह का नाम काफी उछला है। बीते समय से हनी सिंह की वाइफ शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। ऐसे में अब दिल्ली के एक कोर्ट ने हनी सिंह और शालिनी के तलाक के केस पर मंजूरी दे दी है।

रैपर हनी सिंह का पत्नी से थी अनबन

लंबे समय से रैपर हनी सिंह और शालिनी तलवार के बीच अनबन बनी हुई है। बीते सालों से इन दोनों के तलाक केस को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा है। शालिनी ने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के तहत मारपीट, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।

ऐसे में इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली के एक कोर्ट ने हनी सिंह और शालिनी के पक्ष की रजामंदी के आधार पर तलाक के फैसले को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस फैसले से पहले दोनों पक्षों से एक आखिरी बार साथ रहने के बारे में पूछा गया, जिस पर हनी और उनकी पत्नी शालिनी ने मना कर दिया।

Yo Yo Honey Singh with wife Shalini Talwar
Yo Yo Honey Singh with wife Shalini/ Photo-Twitter

इस तरह से अब शादी के 12 साल के बाद यो यो हनी सिंह और शालिनी का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया। बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने में शालिनी तलवार ने कोर्ट में हनी सिंह के 1 करोड़ के डिमांड ड्राफ्ट की मांग भी की थी।

एक मीडिया की खबर के मुताबिक रैपर यो यो हनी सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने बताया है- सुनवाई के दौरान दूसरे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है और कोर्ट की तरफ से तलाक की डिक्री प्रदान कर दी गई है।

2011 में हुई थी रैपर हनी सिंह और शालिनी की शादी

यो यो हनी सिंह और शालिनी तलवार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। लंबे समय तक इन दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। जिसके चलते साल 2011 में हनी और शालिनी ने शादी रचाई।

शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन धीरे-धीरे इस कपल के रिश्ते में दरार आने लगी और बाद में शालिनी ने हनी सिंह के खिलाफ कोर्ट में डोमेस्टिक वायलेंस का केस दायर कर दिया।

Facebook PageClick Here
WebsiteClick Here
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button