Sana Javed went on honeymoon with husband Shoaib Malik, Sania Mirza's eyes were wide open…

दोस्तों पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने कुछ दिन पहले दूसरी शादी करके सबको हैरान कर दिया था एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति सोय मलिक के साथ निकाह किया दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई अब चर्चा है।

कि दोनों हनीमून पर निकले हैं इस बीच इं स्टोरी पर एक्ट्रेस ने फोटो भी शेयर की इ पर गुरुवार को सना जावेद ने फोटो शेयर की तस्वीर में कपल पूल किनारे नजर आ रहे हैं मगर तस्वीर में दोनों ने चेहरा नहीं दिखाया साथ ही मून डेस्टिनेशन भी रिवील नहीं किया मालूम हो कि पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सोयम ने 20 जनवरी 2024 को सना के साथ तस्वीरें शेयर कर निकाह की बात बताई थी।

सोयम की पहली शादी आयशा सिद्दीकी के साथ तो दूसरी शादी पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ हुई थी वहीं सना जावेद की भी यह दूसरी शादी है सना जावेद ने साल 2020 में पहली शादी प्रक पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर उमर जैसवाल के साथ की लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में खटपट की बातें सामने आई।

और दोनों का तलाक हो गया खैर सना की शादी पर उमेर का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया सना जावेद के बारे में बताए तो वह पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली है जिनकी डेट ऑफ बर्थ 25 मार्च 1993 है कहते हैं कि सना जावेद के पिता का ताल्लुक हैदराबाद से रहा है सना ने कैरियर की शुरुआत पाकिस्तान में मॉडलिंग से की और फिर टीवी में काम करना शुरू कर दिया

source

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button