41वें बर्थडे पर बेशर्म हुई Neha Bhasin, ऐसी जगह केक रखकर करने लगी शै’ता’नी की मचल उठे लोगों के अरमान

Neha Bhasin B’ol’d Photos: सिंगर और बिग बॉस कंटेस्टेंट नेहा भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नेहा भसीन गानों से ज्यादा आए दिन अपने हॉ’ट और बो’ल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

नेहा भसीन ने हाल ही में अपना 41 वां बर्थजडे बेहद से’क्सी अंदाज में सेलिब्रेट किया है। नेहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरो को नेहा भसीन ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा अपने बर्थडे केक के साथ बेहद नॉ’टी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। बर्थडे गर्ल के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ब्लैक कलर के बेहद बिंदास शॉर्ट लुक में दिखाई दे रही हैं।

Neha Bhasin ने टांगों के बीच में रखकर काटा केक

neha bhasin
neha bhasin

इसके साथ ही नेहा केक को कभी टांग के बीच में रखकर तो कभी लेटकर केक के साथ से’क्सी पोज देती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही गुलाबी बाल नेहा के इस लुक में और ज्यादा जान डाल रहे हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “हैप्पी 41 टू मी।” फैंस भी नेहा को जमकर बर्थडे की बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि नेहा भसीन अपने गानों की वजह से तो चर्चा में बनी ही रहती हैं।

लेकिन इसके अलावा वो अपने बो’ल्ड आउटफिट की वजह से भी खबरों में आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे की पार्टी दी और इस दौरान हसीना ने ऐसे कपड़े पहने थे कि लोगों की नजर उन्हीं पर ही टिक गई।

neha bhasin
neha bhasin

उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी में पिंक कलर को तवज्जो दी वो पूरी तरह से गुलाबी रंग में रंगी हुई नजर आईं। उनका हेयर कलर तो पहले से ही पिंक था उस पर गुलाबी लिबास ने उनके पूरे लुक को मोनोक्रोम लुक दे दिया।

अब नेहा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी जो कि एक कटआउट ड्रेस थी। इस ड्रेस में कई जगह पर तरह-तरह के कट थे और इस ड्रेस में नेहा काफी ज्यादा बोल्ड लग रही थीं।

neha bhasin
neha bhasin

नेहा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपने पति समीरुद्दीन के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखता है कि जब उनके पति आते हैं तो वो उन्हें गले से लगाते हैं और नेहा उन्हें लिप किस करती है।

पैपराजी नेहा भसीन से कहते हैं कि वो अपने पति को एक बार फिर से कि’स करें तो नेहा मना कर देती है। लेकिन पैपराजी के बार-बार कहने पर नेहा अपने पति को एक बार फिर से लिप किस करती है और शरमा कर मुंह छिपाने लग जाती हैं।

Google NewsClick Here
Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
WebsiteClick Here
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button