IND vs AUS Final Playing 11: फाइनल में ये है भारत की प्लेइंग-11? दुविधा में है ऑस्ट्रेलिया

Ind vs Aus Today Match world cup 2023: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर दोनों टीमों के साथ देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी भी तैयार हैं। रविवार (19 नवंबर) को होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच में दोनों टीमों पर दर्शकों के मनोरंजन करने का दवाब होगा। दोनों टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को इस मैच में उतारेंगी, ताकि उन्हें विश्वकप की ट्राफी उठाने में कोई कमी नहीं हो।

भारतीय टीम के लिए विश्वकप जीतना और अपने साथियों के साथ इसे उठाने का सुनहरा मौका है। रोहित के योद्धाओं ने मैच में जोरदार प्रदर्शन कर इसकी पटकथा लिख दी है। अब बस उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम को 150 रन के बीच में समेटना बाकी है, क्योंकि शमी, बुम बुम बुमराह और स्पीनर्स की फिरकी में कंगारु जरूर फंसेंगे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजनीति से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों सहित करीब एक लाख 30 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे। उनके सामने दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों की परीक्षा होगी। सवा लाख से ज्यादा दर्शक भारतीय टीम का समर्थन करेंगे और यही कंगारूओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। मैच में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों के अलावा फैंस की नजर प्लेइंग-11 पर भी है।

हार्दिक पंड्या टीम से बाहर, सूर्य कुमार अंदर | IND vs AUS

IND vs AUS
IND vs AUS (Surya kumar)

भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम को एक नया संयोजन मिला और यह उससे ज्यादा बेहतर साबित हुआ।

हार्दिक के बाहर होने के बाद शार्दुल को भी अपनी जगह गंवानी पड़ी। दोनों के स्थान पर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की जगह बनी। शमी ने टीम में आते ही कहर बरपा दिया और अब तक रुके नहीं हैं। उन्होंने छह मैच में 23 विकेट हासिल कर लिए।

सूर्यकुमार पर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका

सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 49 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि, उसके बाद उन्हें बहुत ही कम मौके मिले और वह उस दौरान अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

इसके बावजूद उनका फाइनल में खेलना तय है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में छा जाना चाहेंगे। इस बात की उम्मीद काफी कम है कि रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करें।

फिरकी में फंसाने के लिए क्या अश्विन की होगी वापसी?

IND vs AUS
IND vs AUS (R Ashwin)

सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट पंडितों ने टीम इंडिया को यह सुझाव दिया कि (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जाना चाहिए। अश्विन इस विश्व कप में एक ही मैच खेले हैं। उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 34 रन देकर एक विकेट लिया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ अश्विन काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। स्टीव स्मिथ के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज की जगह अश्विन को मौका देना चाहिए। हालांकि, ऐसा होना काफी मुश्किल माना जा रहा है और रोहित प्लेइंग-11 में बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।

कंगारुओं की परेशानी, लाबुशेन खेलेंगे या मार्कस स्टोइनिस

IND vs AUS
IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें उसकी चिंता मार्नश लाबुशेन और मार्कस स्टोइनिस में से किसी एक चुनना है। लाबुशेन ने इस विश्व कप में अब तक सभी 10 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं। उनके 10 मैचों में 304 रन हैं। इस दौरान लाबुशेन का औसत 33.77 का रहा है।

वहीं, स्टोइनिस ने छह मैचों की पांच पारियों में 87 रन बनाए हैं। स्टोइनिस का औसत 21.75 और स्ट्राइक रेट 112.98 का है। ये आंकड़े उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए काफी खराब हैं। गेंदबाजी में भी स्टोइनिस चार ही विकेट ले पाए हैं। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को काफी निराश किया है।

IND vs AUS तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे मिचेल मार्श, स्मिथ पर नजर

IND vs AUS
IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड करेंगे। ओपनिंग में शतक लगा चुके मिचेल मार्श को हेड के खेलने की वजह से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने इस क्रम पर भी एक शतक लगाया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 177 रन बनाए थे।

चौथे क्रम पर उतरने वाले दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस बड़े मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद है। उन्होंने 2015 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 56 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वह एक बार फिर खिताबी मुकाबले में कुछ कमाल करना चाहेंगे।

IND vs AUS में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Google NewsClick Here
Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
WebsiteClick Here
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button