G20 के लिए तैयार है राजधानी दिल्ली विदेशी मेहमान लेंगे शाकाहारी व्यजंन का स्वाद | G20
[ad_1]
विदेशी मेहमान लेंगे शाकाहारी व्यजंन का स्वाद- दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को g20 समिट के लिए दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजनायिक इकट्ठा होने वाले हैं. सरकार लंबे समय से इसकी तैयारी कर रही है।
भारत मंडप में आयोजित किया जाएगा
Contents
g20 समिट भारत मंडप में आयोजित किया जाएगा. g20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम रखी गई है। इसका मतलब होता है एक धरती एक परिवार एक भविष्य।
देश की राजधानी दिल्ली में इस प्रोग्राम को लेकर काफी सारी तैयारियां की जा रही है. इसके साथ में मेहमानों के खाने का इंतजाम भी किया जा रहा है.
क्या कुछ परोसा जाएगा
बताना चाहते हैं कि इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को मोटे अनाज से बने व्यंजन और क्षेत्रीय भोजन परोसे जाएंगे. विशेष सचिव और भारत के जी20 सचिवालय के संचालन और लॉजिस्टिक्स प्रमुख मुक्तेश परदेशी ने इस बात को लेकर विस्तार में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है कि भारत सरकार की तरफ से हम कन्वेंशन सेंटर मे भोजन उपलब्ध करवाएंगे. बताना चाहते है की मेनू मे काफी सारे व्यंजन देखने को मिलेंगे लेकिन इसमें बाजरा सबसे ज्यादा होगा।
क्षेत्रीय व्यंजन देखने को मिलेंगे
इस बार कोशिश की जा रही है की इस बार क्षेत्रीय व्यंजन देखने को मिलने वाले है. कुल मिलाकर मुख्य उदेश्य यही है की अनाज के साथ साथ फ़ास्ट फ़ूड से रूबरूह करवाया जाये.
इसके अलावा प्रतिनिधियों को भारत के विभिन्न क्षेत्रीय व्यंजन का स्वाद लेना चाहिए. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा ही की 9 सितंबर को एक गाला डिनर भी आयोजित किया जाएगा.
सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है
इसके अलावा क्राफ्ट बाजार भी देखने को मिलेगा. यह एक प्रदर्शनी और खरीदारी के अनुभव के रूप में खुला रहेगा। बताना चाहते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद.
इसे भी पढ़े- सितंबर में फिर एक्टिव होगा मॉनसून, दिल्ली में आज तेज हवाएं तो UP में हल्की बारिश, जानें देशभर का मौसम