Dunki Review: SRK's much awaited film Dunki will prove to be a superhit, the film got so many stars in the first review.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म ‘डनकी’ के जरिए बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। एक्टर की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। रिलीज से पहले शाहरुख फिल्म का जोरदार प्रमोशन भी कर रहे हैं।
इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं कैसी है ‘डिंकी’. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की फिल्म ‘डिंकी’ का रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने रिव्यू देते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि यह एक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है। साथ ही उन्होंने फिल्म को रेटिंग में 5 स्टार दिए हैं।
#OneWordReview#Dunki: MEGA BLOCKBUSTER
Rating:⭐️⭐️⭐️⭐️⭐
Rollercoaster of Emotions
It’s an Out and Out #ShahRuhKhan and RajkumarHirani show #RajkumarHirani Delivers His Career best. #Tapsee and #VickyKaushal are brilliant in their roles#Salaar #DunkiDrop5#SalaarVsDunki pic.twitter.com/A29Mc95Ncn— taran adarsh (@taran_adarrssh) December 14, 2023
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजकुमार हिरानी उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म देने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर विक्की कौशल की भी तारीफ की और कहा कि ये दोनों अपने-अपने रोल में बेहतरीन हैं।
‘डिंकी’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किए नजर आए। इस दौरान सुहाना व्हाइट सूट में नजर आईं। आपको बता दें कि बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की ‘डिंकी’ की टक्कर साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सलार’ से होने वाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस महीने कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।