Bachchan family separated on Abhishek's insistence, Amitabh-Jaya's house vacated

हमने आपको अपनी पिछली कई खबरों में बताया कि मनमर्जियां फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने ये रिवील किया था कि अपने पैरंट्स के साथ नही रहते हैं दरअसल सवाल कुछ ऐसा था विक्की कौशल से अभिषेक के रहने को लेकर कि अभिषेक कहाँ रहते हैं अभिषेक का ठिकाना कहाँ है ऐसे में विक्की कौशल से जब पूछा गया तो इंटरव्यूअर को जवाब देते हुए विक्की ने कहा अभिषेक का घर का नाम जलसा हैं.

ऐसे में अभिषेक बहुत एक्साइटेड थे सच बताने के लिए जी हाँ कॉन्स्टेंटली आन्सर गेस किया जा रहा था विक्की द्वारा और वो गलत निकला अभिषेक ने कहा की वो गलत है अपने कोस्टार को वो सिर्फ यही बताना चाहेंगे की वो जलसा में नहीं रहते जलसा उनके पिता का घर है मेरे माता पिता अमिताभ और जया रहते हैं जलसा में.

वो नहीं रहते ऐश्वर्या भी नहीं रहती वो रहते हैं वत्सा में और वो सिर्फ और सिर्फ जलसा से बहुत सटा हुआ घर हैं जहाँ अभिषेक और ऐश्वर्या को रात पसंद रहा इसीलिए उन्होंने वहां रहने का फैसला लिया लेकिन कोई सिरियस झगड़ा नही था जिसकी वजह से उन्होंने अलग रहने का फैसला लिया था.

नेटीजनस ने भी इस पर रिएक्ट किया था शायद आपको मालूम सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा शुक्रिया अभिषेक, अभिषेक और ऐश्वर्या ने कभी अमिताभ और जया के साथ नहीं रहे और आज वो राज़ आखिरकार अभिषेक ने खोल दिया है वेल आप क्या कहेंगे इस पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं

source

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button