Animal Review: Ranbir's acting and wildness in Animal is going viral with the actor's intimate scenes, see pictures here
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ आखिरकार 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। साथ ही फिल्म के कई सीन इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे पहले फिल्म से रणबीर की धमाकेदार एंट्री का खुलासा हुआ था। अब एक्टर के रश्मिका के साथ कुछ बेडरूम सीन भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
‘एनिमल’ इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले रणबीर के गैंगस्टर लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। अब रश्मिका और रणबीर के इंटीमेट सीन्स ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर रखा है। हाल ही में एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के गाने ‘हुआ मैं’ की दो तस्वीरें शेयर की हैं।
I Knew It, Just #SandeepReddyVanga Things????#Animal #AnimalTheFilm #AnimalMovieReview #RanbirKapoor???? #RashmikaMandanna pic.twitter.com/wVkU0JNgyu
— Sakil Rahman SRK (@Sakil_Rahmanz) December 1, 2023
इन तस्वीरों में रणबीर और रश्मिका बेडरूम में इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें देखकर यूजर्स अब उन पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। साथ ही ये तस्वीरें ये भी साबित कर रही हैं कि फिल्म ने रणबीर-रश्मिका के रोमांस में खूब तड़का लगाया है. जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देते हुए इसमें पांच कट की भी मांग की है। इंटरनेट पर वायरल हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के ‘स्टीमी’ सीन हटा दिए गए हैं। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में हैं।