After division of Amitabh's property, son Abhishek took strict action

आप तो जानते ही हैं की महानायक अमिताभ बच्चन अपने घर परिवार में अपनी संपत्ति का पहले से ही बंटवारा कर चुका हैं लेकिन आपको बता दें की ये बंटवारे का फैसला जो उन्होंने लिया था वो फैसला जब उनका सामने आया था उस वक्त किसी को कानों कान खबर नहीं लगी की अमिताभ के इस फैसले से सहमत जताने के बावजूद उनके बेटे अभिषेक उनका घर छोड़कर चले जा सकते हैं नाराज़गी हो ना हो लेकिन उनका यह फैसला वाकई में लोगों को हैरान करता है.

साल तो 2018 में ही अभिषेक ने अमिताभ और जया के घर छोड़ने की बात कह दी थी कहा था कि उनके पैरेन्ट्स का घर है जलसा और वो अपने पैरंट्स के घर नहीं है बल्कि वत्सा में रहते हैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ इसके अलावा आपको बता दें कि अमिताभ ने उससे कुछ समय पहले जेंडर इक्वैलिटी को प्रोमोट करते हुए उस दौरान ही ये फैसला लिया था कि उनके गुजर जाने के बाद जब वो नहीं रहेंगे तो उनके संपत्ति का दो-दो हिस्सा होगा और दोनों ही उनके बेटे और बेटी को बराबर की संपत्ति मिलेगी.

तो ऐसे में वत्सा में रहने का फैसला अभिषेक का कहीं इसलिए ही तो नहीं है क्योंकि वो अपने पिता के फैसले से वाकिफ होकर आगे किसी तरह का बाद विवाद ना हो इसलिए परिवार में टूट से बचने के लिए अलग खुद हो गए आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए क्योंकि दूरियां परिवार को पास लाती है और पास रहने पर खटपट बढ़ती ही है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं

source

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button