भारत मंडपम नया लोकप्रिय व गर्व की अनुभूति कराने वाला पर्यटन स्थल; पर्यटकों से हो रहा गुलजार

[ad_1]

लोकप्रिय व गर्व की अनुभूति कराने वाला पर्यटन स्थल- भव्य विशाल और अद्भुत यह उन लोगों के शब्द है जो की  प्रगति मैदान मे नव नर्मित भारत मंडपम को देखने पहुंचे हैं.  यह वही स्थान है जहां पर विश्व के ताकतवर g20  देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ जुड़े थे और भारत के  रोड मैप को मजबूत बनाने का  फैसला लिया था।

 पर्यटक स्थलों में शामिल हो गया है

 बताना चाहते हैं कि भारत मंडपम आज की तारीख में दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल हो गया है. इसके सामने विशालकाय नटराज की मूर्ति की चर्चा वैश्विक स्तर पर है.

 गर्व की अनुभूति के साथ लोग इसको देखने के लिए अब मथुरा रोड पर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा भारत मंडपम के साथ  अपनी तस्वीर याद मे रखने के लिए ले रहे हैं।

 इसी साल में उद्घाटन किया गया था

 बताना चाहते हैं कि इसी साल जुलाई के महीने में इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था. इसके अलावा हम आपको दिल्ली के  कुछ ऐसे पर्यटन स्थल के बारे में बताने वाले हैं जो की हाल ही में  दिल्ली के पर्यटक स्थल में जुड़े हैं।

 कर्तव्य पथ

 सेंट्रल विस्टा के तहत राजपथ को नया रंग रूप दिया गया है। इसे पर्यटकों के हिसाब से  और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है. शौचालय के निर्माण के साथ-साथ  पत्थर की बेंच बनाई गई है.

 नया संसद भवन

 देशवासियों की आकांक्षा और जरूरत को देखते हुए पुराने सांसद भवन के ठीक बगल में  नई संसद भवन का निर्माण किया गया है. इसी महीने में इसका शुभारंभ हो जाएगा।

 प्रधानमंत्री संग्रहालय

 इस संग्रहालय का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने  पिछले साल 14 अप्रैल को किया था. इसमें 42 दीर्घाओं में देश के अब तक के 15 प्रधानमंत्रियों का संक्षिप्त जीवन, बतौर प्रधानमंत्री उनके कार्यों को  अत्याधुनिक तरीके से पेश किया गया था। 

 सिगनेचर ब्रिज

 14 साल का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। दिल्ली वालों को नवंबर 2018 में यहां पर केबल आधारित ब्रिज मिलेगा। इसके अलावा कुछ और भी घूमने की जगह है जैसे की वेस्ट टू वंडर पार्क, भारत दर्शन  व शहीदी पार्क भी शामिल है.

इसे भी पढ़े- बगैर पानी के कैसे चलेंगे दिल्ली में लगे फव्वारे, जी-20 के सफल आयोजन के बाद उठने लगे सवाल

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button