दिल्ली में होगी बेहतर सफाई व्यवस्था, ‘मोहल्ला क्लीनिक’ की तरह MCD मॉडल देखने आएंगे लोग- शैली ओबरॉय

[ad_1]

MCD मॉडल देखने आएंगे लोग- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के  नेतृत्व मे दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए अब दिल्ली होगा साफ पहल को आगे बढ़ाते हुए मेयर डॉ. शैली ओबरॉय खुद ग्राउंड 0 पर जाकर रोजाना वार्डो का औचक निरीक्षण कर रहीं हैं.

 सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रही है 

 दिल्ली की सड़कों पर स्वयं झाड़ू लगाकर  सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रही है। पिछले 5 दिनों में मेयर  डॉ. शैली ओबरॉय 10 वार्डों का औचक निरीक्षण कर चुकी है।

 शैली ओबरॉय ने आज महा सफाई अभियान के अंतर्गत पश्चिमी जोन के  सुभाष नगर वार्ड और शाहदरा जोन के  आईपी एक्सटेंशन वार्ड व विश्वास नगर वार्ड का निरीक्षण किया है.

सड़कों के किनारे से कूड़ा और मलबा हटाया जाए

 उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए  कहां है की छेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा सफाई कर्मचारी लगाकर सड़कों के किनारे से कूड़ा और मलबा हटाया जाए।      

 वहीं दूसरी तरफ रामलीला ग्राउंड और पार्को की मरम्मत की जाए। इस दौरान मेयर  ने मातृ शिशु कल्याण केन्द्र का दौरा किया. मरीजों से बातचीत करके केंद्र मे उपलब्ध सेवाओं के बारे में उनका फीडबैक भी लिया है।

मेयर ने झाड़ू लगाया 

 अब दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में वार्ड संख्या 205 आई पी एक्सटेंशन में अभियान का जायजा लिया.   

 इस दौरान सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद मेयर ने झाड़ू लगाया और क्षेत्र को साफ बनाए रखने के लिए मुहिम की शुरुआत की.

 मैदान का धार्मिक महत्व है 

 मेयर ने आईपी एक्सटेंशन में खाली ग्राउंड का निरीक्षण किया। जिसमें बड़ी मात्रा में सीएंडडी वेस्ट पड़ा हुआ था. शैली ओबेरॉय ने कहा कि  इस मैदान का धार्मिक महत्व है।

 हर साल यहां पर छठ पर्व मनाया जाता है। इस ग्राउंड से 10 दिन के भीतर सीएंडडी वेस्ट को हटाकर प्लांट भेजा जाए. इसके साथ ही ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया जाए.

इसे भी पढ़े- मात्र 1470 रुपये में मिल रहा फ्लाइट टिकट, एयर इंडिया लाई नई सेल, झमाझम ऑफर्स

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button