दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक राहगीरों पर अचानक ही कर रहे हमला; खौफ में जी रहे गंगा अपार्टमेंट के लोग

[ad_1]

आवारा कुत्तों का आतंक राहगीरों पर अचानक ही कर रहे हमला- वसंत कुंज डी 6 में स्थित गंगा अपार्टमेंट में कुत्तों का आतंक से स्थानीय लोग  परेशान दिखाई दे रहे हैं।  आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मामले मे वसंत कुंज साउथ व दक्षिण पश्चिम जिले  के पुलिस उपायुक्त कार्यालय मे शिकायत दी है।

 कार्यवाही करने की अपील की है

 शिकायत मे उन्होंने गंगा और यमुना सोसाइटी में  कुत्तो के बढ़ते हुए आवारा आतंक को रोकने के लिए आवारा कुत्तो को खाना खिलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की है।

 शिकायत में गंगा अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनएस मोर ने अपने बयान में बताया है की गंगा और यमुना अपार्टमेंट के निवासी लगातार कुत्तो के आतंक से डरे हुए हैं।

 लोगों के अंदर भय है

 लोगों के अंदर इस बात का साफ तौर पर भय देखने को मिल रहा है। सोसाइटी में अक्सर  छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ कई लोगों पर आवारा कुत्ते अचानक से हमला बोल देते हैं।

 सोमवार को इसी के चलते हुए एक स्थानीय महिला को गंभीर चोट आ गई थी और उनका अभी तक एम्स हॉस्पिटल में इलाज  चल रहा है।

आवारा कुत्तो को खाना खिलाया जाता है

इसका मुख्य कारण यही है की आवारा कुत्तो को खाना खिलाया जाता है और वह कुत्ते उसी क्षेत्र के आसपास घूमने लगते हैं।

 साथ ही साथ यहां पर घूमने वाले लोगों पर  हमला बोल देते हैं और चोट पहुंचा देते हैं।

 उन्होंने शिकायत में बताया कि  आरडब्ल्यूए  द्वारा सोसाइटी परिसर  मे आवारा कुत्तों को खाना ना खिलाने के नियमों के बावजूद भी  खाना खिलाया जाता है.

 कार्यवाही करने की अपील की है

 उन्होंने जांच पड़ताल करके  इस प्रकार के लोगों के खिलाफ  कार्यवाही करने की अपील की है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोसाइटी में जी 4 ब्लॉक स्थित एक फ्लैट के बाहर  कुत्ते झुंड में बैठे रहते हैं. इसलिए क्योंकि उन्हें वहां पर खाना दिया जाता है।

इसे भी पढ़े- क्या व्हाट्सएप पर दिखेगा विज्ञापन सामने आई जानकारी में जाने कितनी है सच्चाई

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button