ताबड़तोड़ मुनाफा कमाने का मौका अगले सप्ताह इन 8 कंपनियों के खुलेंगे IPO, चेक करें डिटेल्स
[ad_1]
मुनाफा कमाने का मौका अगले सप्ताह इन 8 कंपनियों के खुलेंगे IPO- आईपीओ मार्केट में इस साल बाहर देखने को मिल रही है। इसके अलावा एक के बाद एक काफी सारी कंपनी अपनी आईपीओ पेश कर रही है।
ताबड़तोड़ कमाई के मौके मिलने वाले है
Contents
इसका सीधा सा मतलब है कि निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई के मौके मिलने वाले हैं। आईपीओ लेकर आ रहे कंपनियों के लिस्ट में काफी सारे बड़े नाम शामिल है.
JSW का 2800 करोड़ रूपये जुटाने का 25 सितंबर को खोलकर 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 113- 119 रूपये होगा।
साईं सिल्क कला मंदिर
साईं सिल्क कला मंदिर का अपना 1201 करोड रुपए का आईपीओ 20 सितंबर को ओपन होगा और 22 सितंबर को इसमें आप पैसा लगा सकते हैं.
सिगनेचर ग्लोबल आईपीओ 20 से 22 सितंबर तक खुलेगा और इसके माध्यम से कंपनी ने 730 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।
वैभव ज्वैलर्स
हमारी लिस्ट में अगला नाम आता है वैभव ज्वैलर्स का। यह 22 सितंबर को खुलेगा और इसका इशू साइज 270 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
इसके अलावा छोटे साइज के आईपीओ भी मार्केट में लांच होने वाले हैं. इनमे ऑर्गेनिक रीसाइकलिंग सिस्टम का 50 करोड़ का इशू शामिल है. जो की 21 तारीख से लेकर 26 तारीख तक खुलेगा।
हाई ग्रीन कार्बन
हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ 21 सितंबर को ओपन होगा और 25 सितंबर तक इसमें पैसे लगा पाएंगे। इसका इशू साइज 52.80 करोड़ रूपये बताया जा रहा है।
मंगलम एलाय आईपीओ का साइज 54.91 करोड़ रूपये है और यह भी 21 से 25 सितंबर तक ओपन रहेगा। 18.73 करोड़ रूपये के मार्को केबल एंड कंडक्टर का आईपीओ की ओपनिंग डेट 21 और क्लोज़िंग डेट 25 सितंबर बताई जा रही है।
आज की जानकारी मे आपको बताया गया है की आप पैसे रखिये तैयार क्योंकि 8 आईपीओ करवाएंगे ताबड़तोड़ कमाई। जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद।
इसे भी पढ़े- Jawan Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान की जवान की 2nd वीक में संडे को सबसे ज्यादा कमाई, 11वें दिन बनाया वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड