जेपी इंफ्राटेक में फ्लैट बुक कराने वालों के लिए गुडन्यूज, हजारों बायर्स को जल्द मिलेगी अपने घर की चाबी

[ad_1]

जेपी इंफ्राटेक में फ्लैट बुक कराने वालों के लिए गुडन्यूज- दिवालिया हो चुकी जेपी इंफ्राटेक के परिजनों में फसे 22000 खरीदारों को फ्लैट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. यमुना प्राधिकरण की  बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में सुरक्षा कंपनी के  फ्लोर एरिया रेशियो  बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

 सुरक्षा कंपनी टेकओवर कर रही है 

 जेपी इंफ्राटेक को सुरक्षा कंपनी टेकओवर कर रही है। यमुना एक्सप्रेस में बनाने के बदले जेपी को 500-500 हेक्टेयर की पांच एलफड़ी मिली थी। अब यह एलफड़ी सुरक्षा को मिलेगी.

 इसमें चार एलफड़ी यमुना प्राधिकरण और एक एलफड़ी नोएडा प्राधिकरण को मिलेगी। जेपी ने नोएडा एलफड़ी मे एक दर्जन से अधिक बहाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे.

 22000 फ्लैट खरीदार फसे हुए हैं

 परियोजना में खरीदारों ने 2010 2011 मे बुकिंग करवाई थी. फ्लैट को लेकर अवंटीयो ने कानूनी लड़ाई शुरू की. बताना चाहते हैं कि इसमें तकरीबन 22000 फ्लैट खरीदार फसे हुए हैं।

 इन खरीदारों को फ्लैट मिल सके इसके लिए सुरक्षा ने जेपी की हाउसिंग परीयोजनाओं को पूरा करने के लिए टोल वसूलने का समय और एलएफडी में एफएआर बढ़ाने की मांग की थी। सुरक्षा ने एनसीएलटी को अपना प्लान सौंपा था।

 दोनों मांगों पर मोहर लगाई गई थी 

एनसीएलटी ने सुरक्षा और यमुना प्राधिकरण से इस बात पर बातचीत कर के सहमति बनाने के लिए बोला था। इसी प्लान पर बुधवार बैठक मे चर्चा हुई थी और फिर सुरक्षा की दोनों मांगों पर मुहर लगाई गई थी।

 नोएडा के एलएफडी में अभी 1.5 से 1.8 एफ ए आर का प्रयोग हुआ. बोर्ड बैठक में इसे बढ़कर 2.6 कर दिया गया. इससे परियोजना में अधिक फ्लैट  बन पाएंगे। साथ ही इससे पूरे होने से फंसे हुए निवेशकों को फ्लैट मिल पायेगा।

 ग्रेटर नोएडा से आगरा तक एक्सप्रेसवे में किसानों की जमीन चली गई है. सुरक्षा कंपनियों को प्रभावित किसानों के अतिरिक्त मुआवजे का 1698 करोड रुपए राशि देना पड़ेगा। कम से कम 50000 किसानों को मुआवजा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े- मैं पूरी मूवी झेल नहीं पा रहा था नाना पाटेकर ने शाहरुख खान की Jawan पर साधा निशाना! नेपो किड्स पर भी कसा तंज

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button